MP Breaking News : जैसा की आप सब जानते है। प्याज का भाव आसमान छू रहा है, ऐसे में गरीबों की थाली में से प्याज मानो गायब होती नजर आ रही है। इस बीच आम लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है, अब आम लोगों को प्याज मात्र 25 रूपए किलो मिलेगा।
MP Breaking News Onion Price ₹25 kg
प्याज की बढ़ती कीमतों से आम जनता को राहत दिलाने के लिए नेशनल को को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) द्वारा 25 रूपये किलो प्याज़ बेच रहा हैं, भोपाल, उज्जैन, और इंदौर संभाग में 30 अक्टूबर से ही 25 रूपये किलो प्याज़ की बिक्री चल रही हैं। आप को बता दे की अकेले भोपाल और इंदौर में केवल 7 दिनों में 72 टन प्याज़ बेची जा चुकी हैं।
कुछ दिन पहले प्याज़ के रेट सुन आम जनता के आंखों से आंसू निकल रहे थे। रिटेल में प्याज का रेट 70 से 80 रूपये किलो तक मिल रहा था। इसी बीच NCCF ने सस्ते दामों में प्याज़ बेचना शुरू कर दी है। इसके चलते बाजारों में रिटेलर रेट 30 से ₹50 प्रति किलो तक आ गया है प्याज का भाव।
₹25रूपये किलो प्याज कहां-कहां मिल रहा है
एनसीसीएफ की शाखा प्रबंधक अर्पणा सिंह ने बताया कि भोपाल इंदौर उज्जैन देवास और सीहोर जिले में सस्ते रेट पर प्याज की बिक्री की जा रही है मंगलवार से जबलपुर में भी ₹25 प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेची जाएगी ताकि आम जनता को महंगाई से राहत मिल सके।
भोपाल में इन जगहों पर बेची जा रही ₹25 किलो प्याज
आपको बता दे की फील्ड ऑफिसर मोहम्मद राशिद ने बताया कि भोपाल के करोंद , महात्मा गांधी चौराहा, बरखेड़ा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, भीम नगर, कोलार, अयोध्या बायपास, एमपी नगर जोन 2, ऋषिपुरम, बरखेड़ा पठानी, अरेरा हिल्स, अन्ना नगर, कस्तूरबा नगर, विट्ठल मार्केट, अशोक गार्डन, अशोक विहार, चुनाभट्टी इन जगहों पर कम रेट पर प्याज बेची जा रही है यहां लोडिंग गाड़ियों से प्याज भर ले जा रहे हैं एमपी नगर जौनपुर में ऑफिस के बाहर रिटेलर काउंटर लगाया गया है 7 दिनों में छत्तीसगढ़ प्याज भेज चुके हैं आने वाले दिनों में गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा रही है
प्यार के रेट जब तक कम नहीं होंगे रिटेलर भाव में तब तक सरकारी कीमतों में बेचे जाएंगे प्याज।ये बात एनएनसीएफ प्रबंधक के द्वारा बताए गया है।